वुजू करने का सही तरीका In hindi | popular No.1 | learn islam in hindi urdu english

वुजू करने का सही तरीका

वुजू करने का सही तरीका


नीयत करने और बिस्मिल्लाहिर्रहमानिरृहिम पढ़ने के बाद मिस्वाक को धोकर तीन बार ऊपर-नीचे के दांतों में तीन नये पानी से इस्तेमाल की जाये। फिर दोनों गट्टों समेत हाथों पर मले, और उंगलियों का खिलाल करे। फिर बायें हाथ में लोटा वगैरह लेकर दाहिने हाथ पर उंगलियों की तरफ से शुरू करके गट्टे तक तीन बार पानी बहाया जाये।

फिर बायें हाथ पर उंगलियों की तरफ से शुरू करके गट्टे तक तीन बार पानी बहाए। इसका ख्याल रहे कि उंगलियों की धइयां पानी बहने से न रह जायें। फिर तीन बार कुल्ली करे इस तरह कि मुंह की तमाम जड़ों और दांतों की सब खिड़कियों में पानी पहुंच जाये कि वुजू में इस तरह कुल्ली करना सुन्न्ते मुअक्कदा है और गुस्ल में फर्ज है।

अगर रोज़ादार न हो तो हर कुल्ली गरारा के साथ करे। फिर नाक में अगर रीठ लगी हो तो बायें हाथ से साफ करके सांस की मदद से तीन बार नर्म बांसों तक पानी चढ़ाये ताकि कोई बाल धुलने से बाकी न रहे। वुजू करने का सही तरीका

फिर चेहरा पर अच्छी तरह पानी मलकर इसको तीन बार इस तरह धोए कि एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक,पेशानी के ऊपर कुछ सर के हिस्से से ठोड़ी के नीचे तक हर हिस्सा पर पानी बह जाये

अगर दाढ़ी हो तो इस तरह खिलाल करे कि उंगलियों को गर्दन की तरफ से दाखिल करे और सामने निकाले और उसके बाल और खाल पर भी पानी बहाये। फिर दोनों हाथों पर पानी मलकर पहले दाहिने हाथ पर भी सर नाखुन से शुरू करके निस्फ (आधे) बाजू तक तीन मर्तबा पानी बहाये।

फिर सर का मसह इस तरह करे कि दोनों हाथों के अंगूठे और कलिमे की उंगलियां छोड़ कर बाकी तीन-तीन उंगलियों के सिरे मिलाकर पेशानी के बाल, उगने की जगह पर अगर बाल हों वरना इसको खाल पर रखे और सर के ऊपरी हिस्से पर गुद्दी तक इस तरह ले जाये कि हथेलियाँ सर से जुदा रहें। वुजू करने का सही तरीका

फिर वहाँ से हथेलियों से सर के दोनों करवटों का मसह करते हुए पेशानी तक वापस लाए। उसके बाद कलिमे की उंगलियों के पेट से कान के अन्दरूनी हिस्सा का मसह करे।

आर अंगूठे के पेट से कान की बैरूनी सतह का मसह करे। और उन्हीं उंगलियों की पुश्त से सिर्फ गर्दन का मसह करे। फिर पानी से दोनों पाँव मले और इस तरह खिलाल करे कि बायें हाथ की छंगुलिया से दाहिने पाँव की छंगुलिया से शुरू करके अंगूठे पर खत्म करे। वुजू करने का सही तरीका

और बाएं पाँव में अंगूठे से शुरू करके छंगुलिया पर खत्म करे। और दाहिने बायें पाँव पर उंगलियों की तरफ से आधी पिन्डली तक हर बाल और हर हिस्सए खास पर तीन-तीन बार पानी बहाये। (मुकम्मल निजामे शरीअत) वुजू करने का सही तरीका

0 Comments