Gusl Ka Tarika गुस्ल का तरीका In Hindi Main | Popular No.1 | Learn Islam In Hindi

Gusl Ka Tarika गुस्ल का तरीका

Gusl Ka Tarika गुस्ल का तरीका


पहले दोनों हाथ गट्टे तक धोए। उसके बाद फिर जहाँ जहाँ नजासत लगी हो धोए फिर इस्तिन्जा की जगह धोए। और पाक करे। और बिस्मिल्लाह पढ़ कर वुजू करे, कुल्ली के साथ गरारा भी करे। लेकिन अगर रोजे से हो तो गरारा न करे सिर्फ कुल्ली करे। नाक में बांसे तक पानी ले जाये।

उसके बाद तमाम बदन पर तीन बार पानी बहाये। और बदन खूब मलें, ताकि कोई जगह पानी पहुंचने से बाकी न रह जाये। खुली हुई जगह पर नंगा न नहाये । मर्द को नाफ़ से घुटने तक और औरत को गले से टखने तक छुपाना फर्ज है। और अगर गुस्ल-खाने वगैरह में हो तो न छुपाने में कोई हर्ज नहीं। Gusl Ka Tarika

औरत के बाल अगर गुंधे हों लेकिन जड़ों तक पानी पहुंच सकता है तो खोलने की जरूरत नहीं वरना खोलना ज़रूरी है। अगर जेवर वगैरह पहने हों तो उसको घुमा फिरा कर वह जगह पानी से तर करें। अगर मर्द के बाल औरत की तरह लम्बे हों और वह चोटी जूड़ा बांधे हों तो बालों को खोलकर जड़ों तक पानी पहुँचाना ज़रूरी है बगैर इसके गुस्ल सही नहीं होगा। (गुलजारे शरीअत)

0 Comments