Gusl ka bayan गुस्ल का ब्यान Gusl ke faraiz गुस्लु के फुराइज़ Gusl ki sunnatain गुस्ल की सुन्नतें In Hindi Main | Popular No.1 | Learn Islam In Hindi

Gusl ka bayan गुस्ल का ब्यान

Gusl ka bayan गुस्ल का ब्यान Gusl ke faraiz गुस्लु के फुराइज़ Gusl ki sunnatain गुस्ल की सुन्नतें


गुस्ल कहते हैं नहाने को मगर शरीअत में नहाने का एक खास तरीका है और वह यह है कि पहले इस्तिन्जा करे फिर उसके बाद जो नजासत बदन पर लगी हो उसे धो डाले फिर वुजू करे उसके बाद सारे बदन पर तीन दफा पानी बहाये। Gusl ka bayan

Gusl ke faraiz गुस्लु के फुराइज़

(1) कुल्ली करना (2) नाक में पानी डालना (3) सारे बदन पर पानी बहाना Gusl ke faraiz

Gusl ki sunnatain गुस्ल की सुन्नतें

(1) गुस्ल की नीयत करना (2) दोनों हाथों को गट्टों तक धोना (3) बिस्मिल्लाह पढ़ना (4) शर्मगाह को गुस्ल से पहले धोना उस पर निजासत हो या न हो (5) वुजू करना (6) तीन मर्तबा सर और तमाम बदन पर पानी बहाना (7) किबला की तरफ मुंह करना (8) बदन पर पानी मल लेना ताकि हर जगह पानी अच्छी तरह पहुंच जाये (9) ऐसी जगह नहाना जहां कोई न देखे पानी में कमी या ज्यादती न करना Gusl ki sunnatain

0 Comments